Almorahighlight

कलयुगी नाना: रिश्ते की नातिन के साथ दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद खुला मामला

breaking uttrakhand newsअल्मोड़ा: तहसील सोमेश्वर केएक गांव की किशोरी के साथ उसके रिश्ते के नाना के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी की महिला अस्पताल में जांच कराने बाद पूरा मामला सामने आया। जांच में पता चला कि किशोरी गर्भवती है। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं। किशोरी भी वहां अपने माता-पिता के साथ ही रहती थी। बीते दिनों उसे पीलिया हो गया। पीलिया को झड़ाने के लिए परिजनों ने उसे करीब एक माह पहले गांव भेज दिया था। पिछले कुछ दिनों से उसका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था। मंगलवार को उसकी रिश्ते की मौसी उसे महिला अस्पताल लेकर गई थी।

जांच में पता चला कि वो सात माह की गर्भवती है। डॉक्टरों ने उसे यह बात बताई तो किशोरी रोने लगी। पूछताछ में उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाले उसके रिश्ते के नाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। हालांकि अभी तक परिजनों और किशोरी की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

Back to top button