Entertainment

रोमांस में डूबे नज़र आए Sai Pallavi और Aamir Khan के बेटे जुनैद खान, जापान से रोमांटिक फोटोज वायरल

Junaid Khan-Sai Pallavi Photos: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। जुनैद साउथ की सुपरस्टार साई पल्लवी के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

काफी समय से खबर थी की साई पल्लवी (Sai Pallavi) और जुनैद खान एक ही फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। जुनैद के साथ साई भी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। ऐसे में लेटेस्ट वायरल तस्वीरों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।

Junaid Khan

रोमांस में डूबे नज़र आए जुनैद और साई

सोशल मीडिया पर जुनैद और साई की कुछ फोटोज काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरें जापान की हैं, जहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे है।

Sai Junaid 2

कहा जा रहा है की ये तस्वीरें जापान के साप्पोरो में स्नो फेस्टिवल के समय की है। तस्वीरों में विंटर लुक में ब्राउन आउटफिट पहने दोनों ट्विनिंग करते नज़र आए। फोटोज में दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं।

Sai Pallavi Junaid Khan

जुनैद और साई की फिल्में

खबरों की माने तो साई पल्लवी और जुनैद खान की फिल्म लव स्टोरी ड्रामा पर बेस्ड है। इस फिल्म को सुनील पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के टाइटल का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

जुनैद इसके अलावा आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘महाराज’ में लीड रोल निभाते नज़र आएंगे। इसके अलावा वो प्रीतम प्यारे’ में अभिनय के साथ वो इस फिल्म को प्रड्यूस भी करने वाले है। तो वहीं खबर है की साई पल्लवी पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ में सीता का रोल अदा कर सकती है।

Back to top button