पिथौरागढ़- जौलजीवी मेले मे इस साल जिन दुकानदारों ने अपनी दुकाने लगाई हैं उन्हें मेले में अगले साल दुकाने सस्ती मिलेंगी। राज्य के मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आदेश देते हुए कहा है कि इस साल मेले में शिरकत कर रहे दुकानदारों का विशेष ख्याल रखा जाए। सीएम ने कहा कि जिन दुकानदारों ने इस साल मेले को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया है वे अगर अगले साल अपनी दुकाने मेले में लगाएंगे तो जिला प्रशासन उन्हें तय किराए में 25 प्रतिशत की छूट देगा। इस बात का ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जौलजीवी मेले के समापन अवसर पर किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि जौलजीवी मेला आपदा के बाद फिर से भव्य रूप में देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि साल 2013 में राज्य का ऐतिहासिक जौलजीवी मेला आपदा की भेंट चढ गया था।