बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आ रहें हैं। जेपी नड्डा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंच रहें हैं. इस दौरान वो पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
हरिद्वार में सुनेंगे मन की बात
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को हरिद्वार पहुंचेंगे। इस दौरान वो एक बूथ पर पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
इस दौरन प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे। बैठक में मौजूदा सांसदों समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर ये अहम बैठक होने जा रही है।
सीएम के साथ हो सकती है खास मुलाकात
वहीं माना ये भी जा रहा है कि इस दौरे पर जेपी नड्डा और सीएम धामी की अलग से मुलाकात भी हो सकती है। पार्टी सूत्रों की माने तो बागेश्वर उपचुनावों से लगायत लोकसभा चुनावों की तैयारियों तक जेपी नड्डा और सीएम धामी के बीच सीधी चर्चा तय है। इसके साथ ही राज्य के कुछ अन्य मसलों पर भी चर्चा होगी। इसमें दायित्वधारियों को लेकर भी बातचीत संभव है।