Big NewsPolitics

जेपी नड्डा ने हरिद्वार में किया रोड शो, पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड दौरे पर हैं। आज उन्होंने हरिद्वार में रोड शो किया और साधु संतों का आशीर्वाद लिया और भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दौर है भारत का दौर है।

पार्टी प्रत्याशी के लिए नड्डा ने मांगा समर्थन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। सबसे पहले जेपी नड्डा माया देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और संतों से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने संतों के साथ बैठक भी की। जिसके बाद वो आर्य नगर चौक पहुंचें और यहां से उनका रोड शो शुरू हुआ।

आज का दौर है भारत का दौर

जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने बदलाव का दौरा देखा। 10 साल पहले हीन भावना से ग्रसित थे। हमारा नेतृत्व हमें दिशा नहीं दे पाया। एक दौर ऐसा था कि हमारी आध्यात्मित शक्तियां कम हो रही थी। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में दौर बदला है। हर जगह पीएम मोदी ने भारतीय विचारधारा को आगे बढ़ाया।

भारत अब जागृत अवस्था में है

जेपी नड्डा ने कहा कि अब भारत अब जागृत अवस्था में है। बदलते दौर में हमने रामलला की प्रतिष्ठा देखी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा था कि जब प्रधानमंत्री मंदिरों से दूर रहते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये दौर बदल गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button