- Advertisement -
देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले कई दिनों से स्थिर चल रहे हैं। इस बीच जेपी मार्गन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम 300 रुपये प्रति लीटर के पार हो सकते हैं। सोचिए अगर ऐसा हुआ तो फिर आम आदमी का क्या हाल होगा? 100 रुपये से ऊपर बिकने पर आम आदमी की हालत खस्ता हो जाती है।
- Advertisement -
दरअसल, क्रूड ऑयल को लेकर ही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कच्चे तेल कीमत 380 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है। इस रिपोर्ट से पूरी दुनिया में हलचल पैदा हो गई है। सबके जुबान में यही चर्चा हो रही है कि क्या सच में भारत में पेट्रोल के दाम 300 रुपये से ऊपर हो जाएंगे? फिलहाल कच्चा तेल 111 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ग्लोबल मार्केट में बिक रहा है।
380 डॉलर बैरल पहुंचेगा क्रूड ऑयल
जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका और यूरोपीय देश रूस पर और कड़ाई करते हैं तो क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन 50 लाख बैरल तक कम कर सकता है। लिहाजा क्रूड ऑयल 380 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच जाएगा। बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़ी पाबंदी लगाई है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर रूस कच्चे तेल के प्रोडक्शन में प्रति दिन 30 लाख बैरल की कटौती करता है, तो लंदन बेंचमार्क पर क्रूड ऑयल की कीमतें 190 डॉलर तक पहुंच जाएंगी। वहीं, रूस इसे बढ़ाकर 50 लाख कर देगा, तो क्रूड ऑयल का रेट 380 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगा।
जब क्रूड ऑयल के दाम 380 डॉलर प्रति बैरल हो जाएंगे। तब पेट्रोल-डीजल की कीमतें 3 गुना बढ़ सकती हैं। यानी ऐसा कुछ हुआ तो भारत में पेट्रोल की कीमत 385 रुपये प्रति लीटर पहुंच जाएगी। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स ने जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट को निराधार बताया है। उनका कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नजर नहीं आ रही है।