DehradunBig News

स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप की मौत को परिवार ने बताया साजिश, सरकार से की CBI जांच की मांग

उत्तराखंड के पत्रकार राजीव प्रताप की मौत का मामला एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। राजीव के परिवार ने देहरादून के गांधी पार्क में प्रदर्शन कर धामी सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।

राजीव प्रताप की मौत को परिवार ने बताया साजिश

राजीव के परिवार के ने देहरादून में विरोध प्रदर्शन कर सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग की। राजीव की पत्नी मुस्कान ने कहा कि Rajiv Pratap death महज एक हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि वह एसआईटी (SIT) जांच से संतुष्ट नहीं है। परिजनों से मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Rajiv Pratap Death Case: SIT करेगी जांच, परिवार वालों ने हत्या की जताई आशंका

राजीव की पत्नी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप की पत्नी ने कहा है कि अगर पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगी। बता दें राजीव और मुस्कान की शादी को सिर्फ़ नौ महीने हुए थे। मुस्कान इस समय सात महीने की गर्भवती हैं। पति के निधन से उनका परिवार सदमे में है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button