
पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कोर्ट ने इस मामले को गैर इरादतन हत्या के श्रेणी में मानते हुए धरा 105 के तहत जांच की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आरोपियों की ज्यूडिशियल रिमांड गैर भी गैर इरादतन हत्या में मंजूर कर ली गई है।
पंकज मिश्रा के साथ हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि पंकज मिश्रा की मौत के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें पत्रकार अमित सहगल और उसका एक मुंबई निवासी साथी शामिल है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पंकज मिश्रा के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई।