
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हमारे देश के जवान हमारे देश के सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से जंग लड़ रहे हैं औऱ उनको धूल चटा रहे हैं। लेकिन इस बीच देश के लिए बुरी खबर भी आई। बीते दिन 5 जवान शहीद हुए तो वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में मंगलवार को फिर आतंकी हमला में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। एक अन्य जवान घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि बिजबेहरा में हुई इस घटना में हेड कांस्टेबल शिवलाल नीतम शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर एक ग्रेनेड फेंका। घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां शिवलाल नीतम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी रही है। सीआरपीएफ और सेना की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।