वेब सीरीज ‘पंचायत’ फेम अभिनेता जितेंद्र कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है। जितेंद्र ओटीटी के दमदार एक्टर्स की लिस्ट में आते है। ऐसे में अभिनेता की एक नई फिल्म ओटीटी पर जल्द ही स्ट्रीम होने जा रही है। जितेंद्र कुमार की फिल्म ‘लंतरानी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को डायरेक्ट नेशनल अवॉर्ड विनर गुरविंदर सिंह ने किया है।
इस दिन इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
तीन अलग डायरेक्टर्स की तीन कहानी लंतरानी फिल्म दिखाई जाएगी। जितेंद्र कुमार डायरेक्टर गुरविंदर सिंह की कहानी में नज़र आएंगे। उनके साथ जॉनी लीवर भी अभिनय करते नज़र आएंगे। दोनों ही एक्टर्स पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को स्ट्रीम होगी।
Jitendra Kumar ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा “, ‘लंतरानी का मतलब ‘बड़ी बड़ी बातें हांकना’ इस स्टोरी में है कई किरदार! लेकिन कौन है इनमें से असल लंतरानी, इसका खुलासा 9 फरवरी को होगा।’
दर्शकों को ‘पंचायत’ के नए सीजन का इंतजार
जितेंद्र कई वेब सीरीज में अभिनय कर चुके हैं। अभिनेता ‘ड्राई डे’, ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘पंचायत’, ‘टीवीएफ पिचर्स’,’टीवीएफ ट्रिपलिंग’, ‘टीवीएफ बैचलर्स’, जैसी वेब सीरीज में अभिनय कर चुके हैं। ऐसे में दर्शक अभिनेता की सीरीज ‘पंचायत’ के नए सीजन का काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं।