जिम कॉर्बेट पार्क में हर सालों सैकंड़ों की संख्या में सेलानी वन्यजीवों को देखने और सफारी का मजा लेने आते हैं। लेकिन बता दें कि ये सफारी की सवारी महंगी होने वाली है। ये पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का साइट इफेक्ट है। जी हां बता दें कि 15 नवंबर के बाद विभिन्न जोनों में डे-विजिट का किराया 2200 से बढ़ाकर 2500 से 2800 तक किया जा सकता है। वहीं रात में आराम करने वाले पर्यटकों की जिप्सियों का चार्ज 4800 से बढ़ाकर 6500 रुपये करने की तैयारी है। जिप्सी एसोसिएशन ने भी पार्क प्रशासन को पत्र भेज कर जल्द किराया बढ़ाने की मांग की है।
हर साल कॉर्बेट पार्क में हर साल आते हैं 10 लाख के करीब देसी पर्यटक
कॉर्बेट पार्क में हर साल सैलानी वन्यजीव का दीदार करते हैं। पार्क के अंदर बने गेस्ट हाउसों में सैलानियों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था भी है जो की महंगा होने जा रहा है। डे-विजिट और रात में आराम के लिए पर्यटक जिप्सियों से पार्क के अंदर जाते हैं। इसके लिए पार्क प्रशासन ने 300 से अधिक जिप्सियां पंजीकृत की हैं। लेकिन तेल के दाम बढ़ने से किराया भी बढेगा। आकड़ों के अनुसार हर साल कॉर्बेट पार्क में हर साल 10 लाख के करीब देसी पर्यटक आते हैं, जबकि विदेशी पर्यटक 7 हजार के करीब आते हैं। प्रत्येक साल पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा था।
कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएयशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना ने बताया कि लंबे समय से जिप्सी चालक किराया बढ़ाने की मांग करते आए हैं। इस बार पार्क प्रशासन किराया बढ़ाने की तैयारियों में हैं। बीते दिनों हुई बैठक में अफसरों व पदाधिकारियों में सहमति भी बन गई है। आदेश आने बाकी हैं। वहीं पार्क के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि किराया बढ़ाने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। आदेश आते ही किराया बढ़ाया जाएगा। पार्क सूत्रों की माने तो 15 नवंबर के बाद कॉर्बेट का सफर महंगा हो जाएगा।
रात्रि विश्राम के अनुसार जिप्सी किराया
जोन एक रात दो रात तीन रात
वर्तमान प्रस्तावित वर्तमान प्रस्तावित वर्तमान प्रस्तावित
ढिकाला 4800 6500 7000 12500 9000 16500
मलानी 4500 6500 6500 12500 8000 16500
बिजरानी 3800 5800 5500 9000 7500 12500
झिरना 4000 5800 6000 9000 7500 12500
सोनानदी 5000 10500 9000 15000 12000 18500