कोरोना वायरस का कहर और खौफ देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में ये मामले तेजी से बढे़।
वहीं यूपी से बढी़ खबर हे। जी हां नोएडा में सेक्टर आठ स्थित झुग्गी में करीब 200 कोरोना संदिग्ध लोग मिले हैं। जिससे पूरे राज्य और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी को क्वारंटाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इन सभी को जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया।
दरअसल झुग्गी में एक शख्स झारखंड से आया। इसके बाद वो यहां के लोगों से भी मिला। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं। इसलिए एहतियात बरतते हुए उन्हें एंबुलेंस के जरिए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा है।
एक टीव चैनल के साथ बातचीत में स्थानीय डीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले इसी इलाके से एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी। इसके संक्रमण को रोकने के लिए इन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है