Big NewsDehradun

ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड : मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपियों को करते थे फंडिंग

राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में नौ नवम्बर को हुई करोड़ों की लूट मामले में देहरादून पुलिस खुलासे के करीब बढ़ती दिख रही है। पुलिस ने एक लुटेरे को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा फंडिंग की व्यवस्था करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। सभी को देहरादून लाने की तैयारी की जा रही है।

मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने लूट में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अखिलेश (24) उर्फ अभिषेक निवासी सीतामढ़ी के रूप में हुई है। अखिलेश लूट में शामिल मुख्य आरोपी है। इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है ये तीनों व्यक्ति पूर्व गैंग के लिए फंडिंग की व्यवस्था करते थे।

आरोपियों को करते थे फंडिंग

तीनों व्यक्तियों की पहचान कुंदन कुमार (27) पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी मुज्जफरपुर, मोहम्मद आदिल (29) पुत्र स्व मतलूब असगर निवासी पटना और आशीष (23) पुत्र सुनील सिंह निवासी मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है। चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड में देहरादून लाया जा रहा है।

लूट के बाद मुख्य आरोपी को दिए थे पैसे

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक अखिलेश रायगंज (पश्चिम बंगाल) के रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 30 करोड़ की डकैती में भी शामिल था। जबकि ये तीनों आरोपी बदनाशों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते थे। बताया जा रहा है देहरादून में हुई घटना के बाद कुंदन ने मुख्य आरोपी अभिषेक को 12 नवंबर को एक लाख रुपए कैश दिए थे।

ये है पूरा मामला

दरअसल राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

घटना के दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। दून पुलिस की विभिन्न टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में डेरा डाले हुए है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button