राजपुर रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े हुई चोरी का सीसीटीवी सामने आ गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश बेखौफ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
सामने आया CCTV फुटेज
गुरुवार को राजपुर रोड स्थित में स्थित रिलायंस शोरूम में हुई डकैती का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। वीडियो में बदमाश बेखौफ होकर लूट को अंजाम देता दिखा रहा है। जबकि उसके अन्य साथियों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बनाया हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती
दरअसल गुरुवार को शहर के राजपुर रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती पड़ गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन साढ़े दस बजे के आसपास पांच लोगों ने ज्वेलरी शोरूम में घुसकर गनप्वाइंट पर करोड़ों रुपए की ज्वेलरी लूट ली। बताया जा रहा है कि ये पूरा कांड महज कुछ ही मिनटों में हो गया। माल समेटने के बाद लुटेरे घंटाघर की ओर फरार हो गए।
ग्राहक बताकर गन प्वाइंट पर लूट
मिली जानकारी के मुताबिक शोरूम के खुलने के बाद शोरूम के कर्मचारी लॉकर से ज्वेलरी निकाल कर डिस्पले में लगा ही रहे थे। इसी बीच चार युवक शोरूम में पहुंचे। उन्होंने खुद को ग्राहक जताया। उनका एक साथी नीचे ही खड़ा रहा। शोरूम में पहुंचे युवकों ने चेहरा छिपा रखा था। उन्होंने ज्वेलरी के बारे में पूछा। कर्मचारी उन्हे बता ही रहे थे कि इसी बीच उन्होंने गन प्वाइंट पर लूट शुरु कर दी।
10 करोड़ रुपए की बताई जा रही लूट
बदमाशों ने जल्द ही माल समेटा और शोरूम से बाहर निकल आए और फरार हो गए। लूटी गई ज्वेलरी की कीमत का सही पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन अनुमान के मुताबिक दस करोड़ रुपए के आसपास की कीमत हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये देहरादून में हुई अब तक सबसे बड़ी डकैती होगी।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना का पता चलने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरु की। शुरुआती जांच में पुलिस को क्या सुराग मिले इसका खुलासा ये रिपोर्ट लिखे जाने तक नहीं हो पाया है। उधर एसएसपी अजय सिंह ने इस संबंध में ऐलान किया कि इस चुनौती को स्वीकार किया जाएगा और जल्द ही लुटेरों को पकड़ा जाएगा। एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्व में जांच की जा रही है।