पिथौरागढ़: सेल्फी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। मामला रविवार को है। पिथौरागढ़ के ढूलीगाड़ डैम के पास सेल्फी ले रहे युवक की पैर फिसल गया और उसकी वहां बने दल-दल में डूबने से मौत हो गई। उसकी मां ने डैम में कूद कर अपने बच्चे का बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाई।
ढूलीगाड़ धूमने आए परिवार के साथ उनका 13 साल का बेटा भी था। सेल्फी लेने के चक्कर में ढूलीगाड़ डैम के किनारे गया और सेल्फी लेने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। बेटे को बचाने मां भी कूद गई, लेकिन उसे बचा नहीं पाई। आसपास के लोगों ने किसी तरह किशोर की मां को बचाया और किशोर को शव भी बाहर निकाला।
किशोर ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन दलदल होने के कारण वो बाहर नहीं निकल पाया। 13 वर्षीय किशोर को उसकी मां ने भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाई। डैम पेयजल योजना के लिए बनाए गया है। पीड़ित चंडाक क्षेत्र के धारी जोशी गांव निवासी कुंदन सिंह का परिवार है, जो यहां पिकनिक मनाने आए थे।