देहरादून- देश की 23 आईआईटीज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस-2018 की परीक्षा में आईआईटी रुड़की(उत्तराखंड) जोन के पंचकूला (हरियाणा) निवासी प्रणव गोयल ने ऑल इंडिया टॉप किया है। प्रणव ने 360 अंकों में से 337 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि महिलाओं में चंडीगढ़ निवासी वृंदा ने 137वीं रैंक के साथ रुड़की जोन टॉप किया है।
जेईई एडवांस्ड-2018 के लिए कुल 14,414 उम्मीदवार पंजीकृत
जेईई एडवांस आईआईटी रुड़की के चेयरमैन प्रो. एमएल शर्मा ने बताया कि आईआईटी रुड़की जोन से जेईई एडवांस्ड-2018 के लिए कुल 14,414 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। इनमें चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। 13,841 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा 26 शहरों में 45 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इनमें से 1,800 छात्र जेईई एडवांस्ड में क्वालिफाई हुए हैं।
आईआईटी रुड़की में कुल 11, 279 सीटों पर प्रवेश होंगे
उन्होंने प्रणव और वृंदा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। प्रो. शर्मा ने बताया कि आईआईटी रुड़की में कुल 11, 279 सीटों पर प्रवेश होंगे। इस वर्ष और भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार आईआईटी में लड़के और लड़कियों के बीच संतुलन स्थापित करने के लिए आईआईटी में महिला उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से 800 बहुउद्देशीय सीटें निर्धारित की हैं।
परीक्षा परिणामों में कुल 16062 लड़कों और 2076 लड़कियों ने क्वालीफाई किया है। जबकि क्वालिफाई करने वालों में सामान्य श्रेणी के 8794, ओबीसी के 3140, एससी के 4709 और एसटी के 1495 छात्र शामिल हैं।
आईआईटी रुड़की की टॉप फाइव रैंक
प्रणव गोयल – रैंक 1
नील आर्य गुप्ता – रैंक 10
तरुष गोयल – रैंक 16
शिवम गोयल – रैंक 18
राघव राज कुचिय्या – रैंक 27
देहरादून सेंटर से सबसे अधिक 105 ने किया क्वालीफाई
देहरादून में चार एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। जिनमें 3014 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। इनमें से 105 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। इसके अलावा हल्द्वानी के दो परीक्षा केंद्रों में शामिल हुए 397 में से 37, हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र में उपस्थित हुए 100 में से 15, रुड़की के एक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए 497 में से 60 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। इस तरह से उत्तराखंड में बनाए गए आठ परीक्षा केंद्रों पर 2008 में से 217 छात्रों ने जेई एडवांस क्वालीफाई किया है।