highlightChampawat

दिवंगत जवान प्रदीप बोहरा का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

चंपावत जिले के विकासखंड पाटी के खेतीखान तपनीपाल निवासी सैन्य कर्मी प्रदीप बोहरा (34) का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाा गया। जहां सैन्य सम्मान के साथ उन्हे अंतिम विदाई दी गई।

पिथौरागढ़ से आई सेना की टुकड़ी ने दी अंतिम सलामी

सोमवार सुबह प्रदीप का पार्थिव शरीर उसके गांव तपनीपाल पहुंचा। जहा सैनिक का अंतिम संस्कार गुप्तेश्वर श्मशान घाट में किया गया। जहां पिथौरागढ़ से आई सेना की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। प्रदीप के चाचा केशव बोहरा ने चिता को मुखाग्नि दी। प्रदीप के निधन से परिजन अपनी सुधबुध खोए हुए हैं।

इस वजह से हुई मौत

बता दें कि चंपावत जिले के खेतीखान के तपनीपाल निवासी आर्टलरी यूनिट बाड़मेर (राजस्थान) में तैनात जवान प्रदीप बोहरा शुक्रवार को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। चुरु में चलती ट्रेन से उनका पैर फिसलने से उनकी मौत हो गई थी। शनिवार को उनका शव रेलवे स्टेशन पर पड़ा हुआ मिला था।

खेतीखान क्षेत्र में शोक की लहर

युवा प्रदीप की मौत से पूरे खेतीखान क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि प्रदीप अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बेटे और माता-पिता को बिलखता छोड़ गए हैं। भाई-बहनों में प्रदीप सबसे बड़े थे। जवान बेटे की मौत से बूढ़े-माता पिता खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button