बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज़ के तीन दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही जवान का क्रेज दिखाई दे रहा है।
पहले दिन 75 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। फिल्म पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। ऐसे में चाहलिये जानते है फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की।
सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड
एटली द्वारा निर्देशित ये फिल्म सात सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही करीब 75 करोड़ कमा कर इतिहास रच दिया। फिल्म ने हिंदी फिल्मों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख़ खान की ही फिल्म पठान के पास था।
फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की थी। अब ये रिकॉर्ड जवान ने तोड़ दिया है। फिल्म में शाहरुख़ खान, नयनतारा, विजय सेतुपति मुख्य भुमिका में है। तो वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल था।
साउथ में की धमाकेदार कमाई
देशभर में फिल्म ने पहले ही 75 करोड़ कमा लिए। फिल्म ने झा हिंदी भाषा में 65 करोड़ की कमाई की। तो वहीं तमिल और तेलुगु भाषा में पांच-पांच करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन 53 करोड़ की कमाई की। जिसमें फिल्म ने हिंदी भाषा में 47 करोड़ तो वहीं तमिल और तेलुगू संस्करण में 3.50 करोड़ और 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया।
तीसरे दिन की शानदार कमाई
शाहरुख़ खान के फैंस का फिल्म जवान को लेकर क्रेज साफ़ नज़र आ रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन उछाल दिखा। शुरूआती आकड़ों के मुकाबले फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 74.5 करोड़ की कमाई की।
जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंच गया। फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही घरेलुन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया। फिल्म तीन दिन में इतना कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है।