Entertainment

Jawan Advance Booking: शाहरुख की फिल्म का एडवांस बुकिंग में कहर, ओपनिंग डे पर पक्की है इतनी कमाई

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की चर्चित फिल्म ‘जवान’ (Jawan) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म सात सितम्बर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म के प्रति दर्शक काफी एक्साइटिड है। फिल्म की एडवांस बुकिंग एक सितम्बर से शुरू कर दी गयी थी।

फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों की कमाई कर ली है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है उसका डाटा सामने आ चुका है। जिसको देखकर ये साफ़ है की फिल्म अपने पहले दिन तहलका मचाने वाली है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी

हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था। जिसको देखने के बाद दर्शकों का उत्साह डबल हो गया है। विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। वहां भी फिल्म के काफी टिकट बुक हो चुके है। ऐसे में देश में एडवांस टिकट की बात करें तो फिल्म ने पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है।

jawan_4

ओपनिंग डे पर पक्की है इतनी कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने हिंदी भाषा में 6,75735 टिकट बुक हो चुके है। तो वहीं तेलुगू में 24010 टिकट, तमिल में 28,945 टिकट और हिंदी आईमैक्स में 13268 टिकट एडवांस में बुक हो चुके है।

टोटल फिल्म के 7.41 लाख टिकट बुक हो चुके है। बात करि जाए पैसों की तो इन टिकट का टोटल 21.14 करोड़ हो रहा है। जिसका मतलब पहले ही फिल्म जवान की पहले दिन की कमाई 21.14 करोड़ हो गई है।

Jawan

तोड़ा गदर 2 का रिकॉर्ड

शाहरूख खान की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सनी देओल की ग़दर 2 का रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें की ग़दर २ ने एडवांस बुकिंग में 18.5 करोड़ के टिकट बेचे थे। तो वहीं जवान के अब तक 21.14 करोड़ के टिकट बुक हो गए है। फिल्म को रिलीज़ होने में अभी दो दन और बाकी है। ऐसे में फिल्म का एडवांस बुकिंग का आंकड़ा और ऊपर जा सकता है।

Back to top button