जसपुर में किसानों के उत्पाद के लिये बनी कृषि मंडी इन दिनों अधिवक्ताओं के द्वारा अतिक्रमण की जद में है। किसानों संबंधित उपयोग के उद्देश्य से इतर फिलहाल प्रशासनिक लोगों का कब्जा नजर आता है। कृषि मंत्री द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश के बाद भी मंडी प्रशासन ने पत्राचार कर हटाने कर कवायद जरूर की थी लेकिन वह सब ना काफी साबित हुई हैं।
कई बार की गई इस अतिक्रमण को हटाने की मांग
मंडी सचिव की मानें तो कई बार उन के द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर मंडी परिसर से इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई थी लेकिन किसी ने इसकी सुध लेनी जरुरी नहीं समझी और न अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष इसे नहीं मानते अतिक्रमण
वहीं जसपुर बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा इसको अतिक्रमण ही नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि जब न्यायालय,एसडीम कोर्ट और तहसील इसी परिसर में है तो फिर वकील तो बैठेंगे ही औऱ इनका होना जरुरी भी है.