(Japan Earthquake) सोमवार को जापान में एक के बाद एक 153 झटकें एक दिन में आए। लगातार आए भूकंप के झटकों से 24 लोगों की मौत हो गई। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कहीं- कहीं आग भी लग गई।
भूकंप के झटकों से कांपा जापान
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में भूकंप के झटकों से बचने के लिए लोगों को घरों से बाहर भागते हुए देखा गया है। सड़कों में दरार पड़ने के कारण लोग सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि मेट्रो स्टेशन भी कांप उठा।
जापान में 153 झटकों की तीव्रता तीन से ज्यादा मापी गई है। वहीं दो झटकों की तीव्रता 7.6 और 6 थी। जोरदार भूकंप के कारण पश्चिमी तट के किनारे पर स्थित इमारतें ढह गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का कहना है कि होंशू के मुख्य द्वीप इशिकावा प्रान्त में आए भूकंप की तीव्रता 7.5 थी। वहीं, जापानी अधिकारियों का कहना है कि इशिकावा में आए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। 155 भूकंपों के बाद जापान की मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।