Entertainment

Ulajh Teaser: जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ का टीजर हुआ जारी, IFS ऑफिसर के किरदार में आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर(Jahnvi Kapoor) ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी कम समय में कई फिल्मों में अभिनय किया है। लेकिन हिट फिल्मों की बात करें तो कुछ ही मूवी लिस्ट में शामिल हैं। अब जाह्नवी की अपकमिंग फिल्म उलझ (Ulajh) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में आज मेकर्स ने जाह्नवी की फिल्म का टीजर(Ulajh Teaser) जारी कर दिया है।

IFS ऑफिसर के किरदार में आएंगी नजर

इस फिल्म में जाह्नवी का किरदार इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर(IFS) का है। देशभक्ति पर बनी इस फिल्म में जाह्नवी ने एक यंग डिप्लोमैट सुहाना की भूमिका अदा की है। इसी किरदार के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है।

Ulajh Teaser सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इश टीजर की शुरुआत में सारे जहान से अच्छा गाने की धुन सुनाई देती है। जिसके बाद जाह्नवी की एंट्री होती है। ब्रैकग्राउंड में एक व्यक्ति की आवाज आती है। जो जाह्नवी के किरदार सुहाना को मैन्यूपुलैट करता हुआ नजर आ रहा है। टीजर के आखिरी में जाह्नवी एक्शन करती भी दिखाई देती हैं।

Ulajh में ये किरदार आएंगे नजर

इस फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, रोशन मैथ्यू, मियांग चांग, राजेंद्र गुप्ता, सचिन खेडेकर और जितेंद्र जोशी भी अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म को सुधांशू सरिया ने डायरेक्ट किया है। उलझ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Back to top button