2007 में दिल्ली पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद बशीर गिरफ्तार हुआ था. बाद में निचली अदालत से बरी हो गया था. हालांकि हाई कोर्ट ने इसे सजा सुनाई थी. बाद में जमानत मिलने के बाद हाई कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था, इसलिए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके दो और साथियों को दिल्ली पुलिस ने इसी साल गिरफ्तार किया था. इनके नाम फैयाज और मजीद बाबा हैं.
पिछले महीने 22 जून को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मदका एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था. बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई थी. आतंकवादियों और राष्ट्रीय राइफल्स व राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें लुक