देहरादून- उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है. उत्तराखंड ने देश को ऐसे वीर सैनिक दिए हैं जो सीमा पर रहकर निडर होकर देश की रक्षा कर रहे हैं. हमें गर्व है कि उत्तराखंड की भूमि से देश को ऐसे सैनिक मिले जिन्होंने जान की परवाह किए बिना सीेेमा पर डटकर ड्यूटी की और साथ ही आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए. भारतीय सेना के कई ऐसे वीर सैनिक हैं जिन्होंने आतंकियों के दांत खट्टे किए. देश के हर कोने में उत्तराखंड के वीर जवान तैनात हैं. जो राज्य के लिए गर्व की बात है.
वीर जवानों की शहादत को पूरा देश हमेशा याद रखेगा. उनकी शहादत और कुर्बानी भूली नहीं जा सकती. गर्व है कि देवभूमि से हर साल कई युवा सेना में जाते हैं औऱ साथ ही हर साल सेना में जाकर देश की सेवा करने के लिए तैयारी करते हैं. अगर भर्ती में विफल हो भी जाएं तो एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि कई बार सेना भर्ती में सफल होने के लिए प्रयास करते हैं. हमें गर्व है कि हमारी देवभूमि में ऐसे नौजवान हैं.
हां उनकी कुर्बानी को याद कर आंखें जरुर नम हो जाती हैं क्योंकि किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी ने पति, किसी ने पिता खोया तो किसी ने भाई. हां हमें और शहीद के परिजनों को दुख जरुर है कि देवभूमि ने वीर जवान और देवभूमि का बेटा खोया लेकिन उससे ज्यादा गर्व है शहीदों की शहादत पर. हिंदुस्तान शहीदों की कुर्बानी को और वीर गाथा को हमेशा याद रखेगा.
खबर उत्तराखंड की ओर से शहीदों को शत-शत नमन.