Nationalhighlight

रवींद्र जडेजा की पत्नी Rivaba Jadeja को गुजरात कैबिनेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं मंत्री

Rivaba Jadeja: गुजरात सरकार ने भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। शुक्रवार यानी आज घोषित हुए गुजराज के नए मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल किया गया है। बताते चलें कि जामनगर उत्तर से रीवाबा बीजेपी से विधायक हैं।

रवींद्र जडेजा की पत्नी Rivaba Jadeja को गुजरात कैबिनेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी

रीवाबा जडेजा को गुजरात के नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। बता दें कि बीते दिन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पार्टी नेतृत्व को स्थानीय निकाय चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले रणनीतिक पुनर्गठन की योजना बनाई जा सके।

मंत्रियों के शपथग्रहण को मिली मंजूरी

आज शुक्रवार को सीएम ने राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर नए मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को लिए ऑफिशियली मंजूरी ली।

एक्स पर गुजरात के राज्यपाल ने एक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने आज राजभवन का दौरा किया और शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने गुजरात मंत्रिमंडल की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए और नये मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी।”

रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से विधायक

बता दें कि साल 2019 में रीवाबा भाजपा में शामिल हुईं। जिसके बाद साल 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ा। 50,000 से ज्यादा के वोटों से वो विजयी भी रहीं।

Back to top button