- Advertisement -
देहरादून : उत्तराखंड के मैदान से लेकर पहाड़ी जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों का हाल गर्मी से बेहाल है। लेकिन जल्द लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से बुरा हाल है। जी हां बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई से मानसून की लगातार बारिश का दौर शुरू होने की आशंका है।इसी के साथ 2 जुलाई को बारिश रफ्तार पकड़ेगी औऱ 3 जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने नदियों का जल स्तर बढ़ने, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, मैदानी क्षेत्र में जल भराव की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कई जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 जून को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौलागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी में गर्मी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। इस दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं क्षेत्र में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।