Nainitalhighlight

ITI का छात्र निकला स्मैक तस्कर, 10 लाख के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार

नशा तस्करों के खिलाफ नैनीताल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नैनीताल पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईटीआई के छात्र को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

ITI का छात्र निकला स्मैक तस्कर

नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 105 ग्राम स्मैक के साथ खटीमा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभय सिंह (19) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी खटीमा के रूप में हुई है।

10 लाख के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है अभय देहरादून में आईटीआई का छात्र है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार अभय अपने दोस्त तुषार शर्मा से स्मैक खरीदकर लाया था। बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। अब पुलिस फरार तस्कर तुषार शर्मा की तलाश में जुट गई है।

पैसे के लालच में छात्र बना नशा तस्कर

आरोपी छात्र अभय सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त तुषार से स्मैक खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिए ला रहा था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button