उत्तरकाशी : एक और जहां पर बाहरी और उत्तराखंड के लोग बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं तो वहीं यह बर्फबारी कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। खबर उत्तरकाशी से है जहां राड़ी टॉप के पास आईटीआई के सात छात्र बर्फ में फंसे हैं, जिसमे से एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। बर्फ में फंसे छात्रों से फ़ोन पर हुई बातचीत से पता चला है कि वे 7 छात्र हैं लेकिन एक छात्र की हालत नाजुक है जिसका नाम अनुज है।
मिलीजानकारी के अनुसार यह सभी छात्र बड़कोट आईटीआई के छात्र हैं जो कि गंगा घाटी से हैं। ये सातों छात्र अपने गांव पैदल आ रहे थे लेकिन बर्फबारी के कारण बीच में ही फंस गए। सूचना पाकर वहीं एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि सूचना मिलते ही बड़कोट से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।