Big Newshighlight

धारचूला में गिरा आईटीबीपी का वाहन, एक जवान की मौत

Dharchulaपिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के धारचूला से ढांकर जा रहा आईटीबीपी का वाहन खाई में गिर गया। दुर्घटना में एक जवान की मौके पर ही मौत बताई जा रही है, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल बजाया जा रहा है।घायल जवान का धारचूला में प्राथमिक उपचार करने के बाद 108 वाहन से जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

राजस्व उपनिरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी लोहाघाट की एक पोस्ट तिंकर में है। शनिवार की शाम आईटीबीपी का वाहन धारचूला से ढांकर जा रहा था। धारचूला से लगभग 50 किलोमीटर दूर उर्थिंग से आगे सेला के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें जवान रवींद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जवान राजेश सिंह घायल हो गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Back to top button