Big NewsPithoragarh

ड्यूटी के लिए घर से निकला ITBP का जवान अब तक नहीं पहुंचा, 6 जनवरी से लापता

breaking uttrakhand newsपिथौरागढ: घर से ड्यूटी के लिए निकला आईटीबीपी का जवान अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार जवान छह जनवरी को एक माह की छुट्टी काटकर लेले वड्डा से ड्यूटी के लिए निकला था। जवान को गुवाहाटी में अपनी तैनाती देनी थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर लापता जवान का पता लगाने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि गुवाहाटी में तैनात वड्डा लेलू निवासी जवान दिपेश चंद पुत्र किशन चंद छह जनवरी से लापता हैं। सीओ आरएस रौतेला ने बताया जवान के पिता ने वड्डा चैकी में तहरीर दी है। उनके पिता ने बताया घर से जाने के बाद दिपेश का फोन भी बंद आ रहा है। कमांडेंट का पत्र घर पहुंचने के बाद परिजनों को जवान के लापता होने की जानकारी मिली। सीओ ने बताया मामला दर्ज कर लापता जवान की खोज शुरू कर दी है।

Back to top button