Dehradunhighlight

ITBP को मिले 36 नए युवा अधिकारी, POP के बाद मुख्यधारा में शामिल हुए अफसर

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) को आज 36 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं. पासिंग आउट परेड के बाद सभी अफसर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं.

ITBP को मिले 36 नए युवा अधिकारी

मसूरी में सोमवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था. भव्य दीक्षांत समारोह में युवा अधिकारियों ने संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा व समर्पण की शपथ ली. ट्रेनिंग में सभी अफसरों को युद्ध कौशल, शस्त्र संचालन में ट्रेनिंग दी गई. साथ ही मानचित्र अध्ययन और कानून व मानवाधिकारी की जानकारी भी दी. ट्रेनिंग की हर मुश्किल को जांबाजों ने पार किया.

ITBP में इन राज्यों के अधिकारी हुए शामिल

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में पासआउट होने वाले अधिकारियों में उत्तर प्रदेश से छह, हरियाणा से सात, केरल से चार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से तीन-तीन, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और मणिपुर से दो-दो, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और लद्दाख से एक-एक प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button