देहरादून : पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बीते दिन देहरादून के प्रमुख पर्यटक स्थल रोवर्स केव और गुच्छुपानी का भ्रमण औऱ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि गुच्छूपानी को 3 करोड रुपए के निवेश के साथ विकसित किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत पार्किंग निर्माण, बाढ़ प्रतिरोधक कार्य, सौंदर्यीकरण संबंधी कार्य और प्रकाश आदि की व्यवस्था के कार्य किए जाएंगे।
पर्यटन सचिव ने बताया कि इस स्थान में पर्यटकों की निरंतर बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए भविष्य में किसी प्रकार की ट्रैफिक समस्या से बचने के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में अचानक आने वाली बाढ़ से पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाढ़ प्रतिरोधक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्थान को और अधिक सौंदर्य पूर्ण बनाने के उद्देश्य से नदी के किनारे के द्वीपों को जहाजों का आकार देकर सुसज्जित किया जाएगा।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि हाल के दिनों में पर्यटक के बीच बढ़ रही सेल्फी खिंचवाने की वृत्ति को ध्यान में रखते हुए ‘स्टेच्यू ऑफ़ पायरेट’ के निर्माण पर भी विचार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में अधिकाधिक प्रकाश की व्यवस्था हेतु लाइटनिंग इक्विपमेंट्स का सहारा लिया जाएगा ताकि पर्यटक शाम को और अधिक देर तक यहां के सौंदर्य का आनंद ले सकें।