नई दिल्ली : आज पेश हुए बजट में भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिजली मीटर बदलने की बात भी की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले वक्त में देशभर में प्री पेड मीटर लगेंगे। यह स्मार्ट मीटर होगा, जिसकी मदद से सप्लायर और रेट चुनने का विकल्प होगा। बजट में वित्त मंत्री ने 22 हजार करोड़ रुपए ऊर्जा क्षेत्र को दिए।
ये होता है प्री पेड मीटर
प्री मेड से मतलब साफ़ है कि आपको पेमेंट पहले करनी होगी। जैसे प्री पेड नंबर, डिश टीवी का पहले रीचार्ज करना होता है फिर सुविधा मिलती है, ठीक वैसे ही अब होगा। सामान्य मीटर में पहले बिजली यूज करते हैं, फिर बिल आता है, लेकिन प्री पेड में पहले रीचार्ज करना होगा फिर बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश, दिल्ली (किराएदारों के लिए) पहले से प्री पेड मीटर चल रहे हैं।


