नैनीताल के निकट कैंची में नीम करौली माता का मंदिर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है, कहते है की यहां पर जो भी मन्नत मांगों वह पूरी होती है। इस मंदिर में नीम करौली बाबा का आश्रम है जो लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है। फेसबुक के CEO जुकरबर्ग भी इस मंदिर को बहुत मानते हैं। उन्होनें बताया की फेसबुक के बुरे दौर में उन्होनें करौली बाबा के दर्शन करके वहां से प्रेरणा रुपी शक्ति लेकर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। नैनीताल के भवाली, अल्मोड़ा हाईवे पर बने कैंची धाम मंदिर में हर साल देश और दुनिया से लाखों लोग पहुंचते हैं। आश्रम का नाम यहां के पुजारी स्वर्गीय नीम करौली बाबा के नाम पर पड़ा है। बाबा के चमत्कार के किस्सों से ये पूरा इलाका भरा पड़ा है। बताते हैं कि वो खुद गायब और प्रकट हो सकते थे। कहते है की जो यहां आकर मन्नत मांगता है उसकी मन्नत हमेशा पूरी होती है।