
महिला के परिजनों द्वारा मामले की सूचना लक्सर कोतवाली पुलिस को दी गई थी. कोतवाली पुलिस महिला और युवक की तलाश में जुटी थी. इसी बीच महिला के बिजनौर जनपद के धामपुर में होने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस परिजनों के साथ धामपुर पहुंची और महिला को बरामद कर लिया. महिला को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर महिला पहले तो प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही, लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे अपने तीनों बच्चों को रोता-बिलखता देख वो प्रेमी का साथ छोड़ पति के घर जाने पर तैयार हो गई.