दिल्ली : कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बीच आज रेलवे ने 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ट्रेन यात्रा के लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे से शुरु की गई थी लेकिन बुकिंग शुरु होते ही रेलवे की वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक आया जिससे वेबसाइट हैंग हो गई। कई लोग इस वेबसाइट का क्रैश होना बता रहे हैं जिस पर रेलवे ने साफ किया है कि वेबसाइट क्रैश नहीं हुई है बल्कि हैंग हुई है और बहुत जल्द बुकिंग शुरु होगी।
वहीं साइट हैंग होने से ट्रेन की टिकट बुकिंग करने वाले यात्री परेशान हो गए हैं। लोग काफी देर से वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के लिए बने हुए हैं और बार बार साइट ओपन कर रहे हैं लेकिन वेबसाइट नहीं खुल रही है। वेबसाइट हैंग हो गई। आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुल नहीं रही है और ये भारी ट्रैफिक आने के कारण होना बताया जा रहा है।