National

चुनाव आयोग ने हटाए झारखंड के DGP, अब मिली IPS अजय सिंह को जिम्मेदारी, जानें इनके बारे में

झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। अब उनकी जगह झारखंड में आईपीएस अजय सिंह को पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया है। बता दें कि सीनियर आईपीएस अधिकारी अजय सिंह पहले भी झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं। IPS अजय सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर रहे थे।

15वें डीजीपी के तौर पर पदभार संभाला

बता दें कि आईपीएस अधिकारी अजय सिंह ने झारखंड के 15वें डीजीपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति को लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

कौन है IPS अधिकारी अजय सिंह?

बता दें कि आईपीएस अधिकारी अजय सिंह 1989 बैच के अधिकारी है। नीरज सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद इन्हें झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया था। इससे पहले वे ACB के डीजी और झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसी के साथ वे हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में एसपी के रुप में अपन सेवाएं दे चुके हैं।

Back to top button