सुपर संडे में कल दो बड़ी ही घातक टीमें आपस में भिड़ीं। मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ। जहां आरसीबी ने आईपीएल में मुंबई के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।
रविवार यानी दो अप्रैल को आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी ने बड़े ही आसानी से दो विकेट गवाकर 16.2 ओवर में 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कायम रही मुंबई का पहला मैच हारने की रीत
मुंबई बीते कुछ सालों से आईपीएल का अपना पहला मैच हारती हुई आ रही है। इस साल भी मुंबई का पहला मैच हारने का रिकॉर्ड कायम है। टीम लगातार 11वीं बार अपना पहला मैच हारी।
इससे पहले 2012 में मुंबई ने आईपीएल का पहला मैच जीता था। बात करें पिछले छह मैचों की तो आरसीबी ने मुंबई को पांच बार हराया है।
कोहली-डुप्लेसिस की जोड़ी ने दिलाई जीत
कल के मैच में कोहली-डुप्लेसिस के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई। आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस के साथ कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने बल्लेबाजी की शुरुआत दो धुरंदर बल्लेबाजों से की।
कोहली और डुप्लेसिस ने एक जबरदस्त शुरुआत दी। जहा डुप्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हो गए। फाफ के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए और बिना खाता खोले लौट भी गए।
तो वहीं कोहली अंत तक टिके रहे और टीम को जीत की तरफ ले गए। विराट ने 49 गेंद पर 82 रन बनाए। विराट के साथ ग्लेम मैक्सवेल भी नाबाद रहे। उन्होंने तीन गेंदों पर 12 रन बनाए।
मुंबई के तिलक वर्मा ने खेली बेहतरीन पारी
बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कल के मैच में एक बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए। जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। तिलक की इस पारी की बदौलत मुंबई एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा कर पाया। छठे ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद तिलक बल्लेबाजी करने आए थे। जिसके बाद उन्होंने लगातार टीम के लिए रन जोड़े।
कप्तान रोहित रहे फेल
मुंबई के तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए रन नहीं बटोर पाया। एक के बाद एक मुंबई की टीम के विकेट गिर रहे थे। शुरुआत में बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन। जहां कप्तान रोहित ने 10 गेंदों में एक रन बनाया। ईशान किशन ने 13 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए।
तो वहीं कैमरून ग्रीन और ऋतिक शौकीन पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निहाल 21 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने15 रन बनाए। अरशद खान ने नाबाद 15 रन बनाए।
आज चेन्नई का लखनऊ से है सामना
आईपीएल का छठा मैच धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच है। मैच शाम 7:30बजे शुरू होगा। तो वहीं दोनों ही टीमों के बीच टॉस 7:00बजे होगा।