Sports : IPL 2024: MI Vs RR के मैच के दौरान Hardik Pandya के खिलाफ क्राउड कर रहा था 'हूटिंग' फिर Rohit Sharma ने किया ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPL 2024: MI vs RR के मैच के दौरान Hardik Pandya के खिलाफ क्राउड कर रहा था ‘हूटिंग’ फिर Rohit Sharma ने किया ये

Uma Kothari
3 Min Read
Rohit Sharma SUPPORTS HARDIK PANDYA

Rohit Sharma Gesture For Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी दी है। ऐसे में फैंस टीम के इस फैसले से खुश नहीं है। हार्दिक पंड्या को भी दर्शकों की नफरत का सामना करना पड़ रहा है। नफरत के साथ उनको हार का भी सामना करना पड़ रहा है। आईपीएल में मुंबई को लगातार तीन मैचों में हार मिली है। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई को तीसरी हार मिली। ऐसे में इसी मैच के दौरान एक बेहद ही दिलचस्प चीज़ देखने को मिली। रोहित फील्ड में हार्दिक को सपोर्ट करते आए नज़र। जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए।

Hardik Pandya के खिलाफ क्राउड कर रहा था ‘हूटिंग

आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला राजस्थान रॉयल और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। ऐसे में भले ही रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट होकर फैंस को निराश किया हो। लेकिन फील्डिंग के समय अपने जेस्चर से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल मुंबई की फील्डिंग के दौरान स्टेडियम का क्राउड हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था। ऐसे में ये देख बाउंड्री पर खड़े रोहित शर्मा काफी नाराज़ होते है और क्राउड को इशारों से नारेबाजी करने से मना करते है। रोहित के इसी जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma ने किया हार्दिक का सपोर्ट

वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की रोहित शर्मा बॉउंड्री लाइन के पास खड़े है। ऐसे में नारेबाजी सुनकर वो क्राउड को इशारों में नारेबाजी करने से मना कर रहे है। कप्तान हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में रोहित आगे आए। ये देखकर फैंस काफी खुश हो गए। रोहित के इस जेस्चर ने सभी का जीत लिया। सोशल मीडिया पर भी लोग रोहित की तारीफ कर रहे हैं।

MI vs RR के मुकाबले में क्या हुआ?

बता दें कल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइन अप काफी ख़राब रही। पहले बालेबाजी करते हुए मुंबई केवल 125/9 का ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेसिव जीरो पर आउट हो गए। सबसे अधिक रन टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बनाए। उन्होंने 21 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। जिसमें छह चौकें शामिल है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी ही आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया।

Share This Article