Sports

IPL 2023: अंबाती रायुडू ने सन्यास लेने का किया फैसला, गुजरात के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच

आईपीएल 2023 का फाइनल आज होने जा रहा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने आईपीएल से सन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने फाइनल मैच से ठीक पहले इस बात की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर अपने  रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए उन्होंने अपनी दोनों ही टीम CSK और MI का शुक्रिया अदा किया।

ट्वीट कर दी जानकारी

अंबाती रायुडू ने ट्वीट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने लिखा ‘दो महान टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी।

उम्मीद है की आज छठी ट्रॉफी मिलेगी। काफी अच्छा सफर रहा। मैंने ये फैसला किया है की आज रात फाइनल मैच मेरा आखिरी मैच होगा। मैंने आईपीएल खेलना बहुत एन्जॉय किया है। आप सभी लोगों का शुक्रिया।’    

ambati announces retirement

पांच बार ट्रॉफी जीती अंबाती रायुडू

अंबाती रायुडू को पांच बार ट्रॉफी जीतने का मौका मिला है। रायुडू मुंबई की टीम का हिस्सा भी रहे है। वो 2013, 2015 और 2017 में मुंबई की टीम में थे जब टीम ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था। इसके अलावा 2018 और 2021 में जीती चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के भी सदस्य थे।

बता दें गुजरात और चेन्नई के बीच फाइनल मुकाबला 28 मई को होना था। लेकिन बारिश के कारण मैच निर्धारित दिन पर नहीं हो पाया। अब मैच रिज़र्व डे यानी की आज होगा। 

Back to top button