PithoragarhBig News

खबर का असर : जंगली मशरूम खाने से नानी-नातिन की मौत मामला, स्वास्थ्य विभाग ने की 48 घंटों में रिपोर्ट तलब

उत्तराखंड की आवाज़ बनी Khabar Uttarakhand की खबर का बड़ा असर हुआ है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में विषैले जंगली मशरूम खाने से नानी-नातिन की दर्दनाक मौत के मामले को अब स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से संज्ञान में ले लिया है।

Khabar Uttarakhand की खबर का असर

बता दें कि Khabar Uttarakhand ने इस संवेदनशील प्रकरण को सबसे पहले प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया। विभागीय अधिकारियों ने इस पूरे मामले की तथ्यपरक जांच के निर्देश जारी किए हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में ऐसे मामलों को लेकर प्रशासन ज्यादा सतर्कता बरतेगा।

eating mushrooms Pithoragarh
Khabar Uttarakhand की खबर का असर

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद CMO ने किया जांच टीम का गठन

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ ने इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है, जिसे 48 घंटों के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। पिथौरागढ़ के सीएमओ डॉ. प्रशांत कौशिक की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक जांच समिति गठित की है।

48 घंटों में सौंपनी होगी रिपोर्ट

समिति में डॉ. एस.सी. राजबार, फिजीशियन, डॉ. हेमंत शर्मा, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ को शामिल किया गया है। डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि समिति को घटना से जुड़े सभी पहलुओं, उपचार प्रक्रिया, चिकित्सीय निर्णयों, रेफरल की समयबद्धता और प्रोटोकॉल के अनुपालन की निष्पक्ष और साक्ष्य आधारित जांच कर दो दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही, चिकित्सा प्रोटोकॉल का उल्लंघन या कर्तव्यहीनता पाई जाती है, तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button