Big News : देहरादून : सरकार की नीतियों के खिलाफ इंटक ने किया सचिवालय कूच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : सरकार की नीतियों के खिलाफ इंटक ने किया सचिवालय कूच

Yogita Bisht
1 Min Read
इंटक का घेराव

विपक्ष लगातार सरकार की योजनाओं को लेकर आक्रोशित है। लगातार कांग्रेस के तमाम संगठन सरकार का घेराव भी कर रहे हैं। आज देहरादून में इंटक ने भी सरकार की नीतियों के खिलाफ सचिवालय कूच किया।

सरकार की नीतियों के खिलाफ इंटक ने किया सचिवालय कूच

इंटक ने सरकार की नीतियों के खिलाफ सचिवालय कूच किया। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि मजदूर वर्ग पर हो रहे अत्याचार गरीब वर्ग का शोषण और पुरानी पेंशन बहाली जैसे मुद्दों पर सरकार एकदम मौन है। इसके साथ ही 10 साल जो लोग संविदा कर्मचारी के रूप में एक संस्थान में काम कर चुके है उन्हे स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाए। जिससे 30 से 40 हजार लोगो को सीधा फायदा होगा।

dehradun
इंटक का सचिवालय कूच

अपराधिक घटनाओं पर सरकार पूरी तरह से मौन

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार प्रदेश में हो रहे अपराधिक घटनाओं अंकित भंडारी हत्याकांड, आईएसबीटी की घटना और तमाम ऐसे प्रकरण है जिस पर सरकार पूरी तरह मौन है और ये सबकी मिलीभगत है। सरकार का मुख्य उद्देश्य बस दिल्ली में अटैची पहुंचाना है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।