देहरादून- गैरसैंण में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी।
ये जानकारी सूबे के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के जरिए दी। इस दौरान विधानसभाध्यक्ष ने गैरसैंण में आयोजित होने वाले बजट सत्र को ऐतिहासिक करार दिया।
उन्होंने कहा ये राज्य के अब तक के इतिहास में पहला मौका है जब राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जा रहा है।अग्रवाल ने कहा सूबे की जनभावनाओं के अनुरूप इस बार उत्तराखंड का साल 2018 का बजट गैरसैंण के भराड़ीसैंण में बने विधानभवन में पेश किया जाएगा।
जहां आने वाले मार्च के महीने में 20 से 28 मार्च तक बजट सत्र आहूत किया गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 22 मार्च को सूबे के वित्त मंत्री 2018 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे।
विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि भराड़ीसैंण में स्थापित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान आने वाले वक्त में गैरसैंण के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।