highlightNational

अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा दोबारा होगी शुरू, घरेलू उड़ानों का भी प्लान तैयार

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली: कोरोना काल में बंद हुई हवाई सेवाओं को जल्द शुरू करने तैयारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुरू कर दी है। मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वंदे भारत मिशन को लेकर पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा को दोबारा शुरू करने को लेकर जानकारी दी. पुरी ने कहा कि कोविड-19 से पहले जितनी घरेलू उड़ानों का संचालन होता था उसका 55 से 60 फीसदी दीवाली तक होने लगेगा.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, हम मान कर चल रहे हैं कि इस साल दिवाली तक भारत में कोविड-पूर्व घरेलू उड़ानों का 55-60 प्रतिशत संचालन होने लगेगा. विमानन मंत्री ने आगे कहा, अमेरिका की एयरलाइनों की 17 से 31 जुलाई के बीच 18 उड़ानें भारत आएंगी. जर्मनी की एयरलाइनों ने भी हमसे भारत के लिए उड़ानें संचालित करने की अनुमति मांगी है और इस पर आगे काम हो रहा है.

वंदे भारत मिशन को लेकर पुरी ने कहा कि अब तक दो लाख 80 हजार भारतीयों को विदेशों से वापस लाया गया है. दुबई और यूएई से बड़ी संख्या में भारतीय को स्वदेश लाया गया. वहीं, अमेरिका से 30 हजार भारतीयों को इस मिशन के तहत वापस लाया गया है.

Back to top button