देहरादून : 2022 में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर अभी से पार्टियां हल्ला बोल कर रही हैं। भाजपा कांग्रेस जमकर एक दूसरे को तंज कस रही हैं और अपने आप को बेहतर साबित करने में जुटी हैंं। वहीं इस बीच दिल्ली से अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में बिगुल फूंका है। जी हां आप सुप्रीनो अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के लड़ने का ऐलान किया। तो वहीं तब से आप चर्चाओं में है लेकिन भाजपा को अपनी जीत का पूरा भरोसा है। जी हां इसकी बानगी सीएम से बयान से उजागर होती है। बता दें कि बीतों पत्रकारों द्वारा सीएम से आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने के ऐलान के बारे में सवाल किया गया तो सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि अरे आप भी आप, आपके लिए मैं आप, इनके लिए ये आप, क्या आप-आप, आप कुछ नहीं है। सीएम के इस बयान से साफ है कि आप को भाजपा कुछ नहीं समझती और आप के चुनाव लड़ने से कुछ फायदा नहीं. सीएम के बयान से साफ है कि आप का उत्तराखंड में कोई वजूद नहीं है और 2022 में भाजपा को अपनी जीत की पूरी उम्मीद है।