देहरादून – दून विश्वविद्यालय में आज चार दिवसीय Inter University Sports Meet का आगाज़ हो गया है। सूबे के राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
राज्यपाल के निर्देश पर आयोजित इस चार दिवसीय अन्तरराज्यीय विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में राज्य के 10 विश्वद्यालयों के 800 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रतिभागी टीमों के मार्चपास्ट की सलामी ली। ये खेल प्रतियोगिता 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगी।