Big NewsDehradun

मेडिकल स्टोरों को डाॅक्टर के पर्चे के बिना दवा नहीं देने के निर्देश, सुर्कलर जारी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना वायरस से बचने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। राज्य में शैक्षणिक संस्थान से लेकर सार्वजनिक पार्क तक पहले ही बंद किये जा चुके हैं। अब खाद्य संरक्षा एंव औषधि आयुक्त डाॅ. पंकज कुमार पांडे ने मेडिकल स्टोरों के लिए भी महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है।

सर्कुलर में कहा गया है कि कोई भी मेडिकल स्टोर किसी भी मरीज को खांसी, जुकाम, सिरदर्द और बुखार की दवा बिना डाॅक्टर के पर्चें के नहीं देगा। साथ ही कहा गया कि लोगों को हैंड सेनेटाइजर और मास्क उचित मूल्यों पर दें, जिससे लोगों में किसी तरह का भय का माहौल पैदा ना हो। साथ ही आदेश की काॅपी को हर मेडिकल स्टोर पर चस्पा करने के लिए भी कहा गया है।

Back to top button