highlightAlmora

स्कूल में पढ़ाने के बजाय आराम फरमाते नजर आए दो टीचर, वेतन रोकने के जारी हुए आदेश

अल्मोड़ा जिले के विकासखंड में हवालबाग के प्राथमिक स्कूल कटारमल में सीईओ हेमलता भट्ट ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें स्कूल के दोनों शिक्षक आराम फरमाते हुए नजर आए। सीईओ ने दोनों शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्कूल में पढ़ाने के बजाय आराम फरमा रहे थे शिक्षक

अल्मोड़ा में प्राथमिक स्कूल कटारमल के औचक निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई। यहां सोमवार को सीईओ हेमलता भट्ट ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में निरीक्षण से हड़कंप मच गया।

इस दौरान विद्यालय के दोनों शिक्षक कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाने की बजाय आराम फरमाते नजर आए। दोनों शिक्षक शिक्षण कार्य करने के बजाय बरामदे में बैठे मिले।

स्कूल में सामने आई कई अव्यवस्थाएं

सोमवार को नगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटारमल का सीईओ हेमलता भट्ट औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां एक ओर शिक्षक आराम करते मिले तो वहीं दूसरी ओर विद्यालय में कई अव्यवस्थाएं सामने आई। विद्यालय में उपस्थित सभी 13 बच्चों को एक ही कक्षा में संयुक्त रूप से बैठाया गया था। इनमें से किसी का भी एक भी विषय का शिक्षण कार्य संचालित नहीं हो रहा था।

दोनों शिक्षकों ने शिक्षक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं किए थे। ना ही उपस्थिति पंजिका में विद्यालय आए विद्यार्थियों की उपस्थिति अंकित की गई थी। सीईओ के समक्ष प्रध्यानाध्यापक मध्यान्ह भोजन योजना से संबंधित कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।

वेतन रोकने के दिए आदेश

औचक निरीक्षण में कई अव्यवस्थाएं सामने आने के बाद सीईओ ने इसे शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही माना। उन्होंने प्रधानाध्यापक को सभी अभिलेखों के साथ उप शिक्षाधिकारी कार्यालय हवालबाग में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही आराम फरमाने के मामले ने सीईओ ने दोनों शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही उप खंड शिक्षाधिकारी को उनका स्पष्टीकरण लेने के आदेश दे दिए हैं। 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button