National

पैदल अपने घर जा रहे मजदूरों को तेज रफ्तार इनोवा कार ने कुचला, मौत

appnu uttarakhand newsलॉकडाउन के बीच हरियाणा के अंबाला से एक दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पैदल ही अपने घर जा रहे मजदूरों को नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार इनोवा ने कुचल दिया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुआ है।जिसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.

सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुलंदशहर से बिहार जा रहे एक साइकिल सवार श्रमिक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार इनोवा कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं इसी दिन बिहार के सासाराम में स्विफ्ट कार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. साथी मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि मृतक को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

Back to top button