सिद्धबली मंदिर के पास शनिवार देर शाम हाथियों का झुंड पानी पीने के लिए नदी में उतरा। पानी पीते वक्त हथिनी का बच्चा पानी में फिसलने से घायल हो गया। इस दौरान सड़क में यातायात को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
बच्चा उठाने की कोशिश में यातायात बाधित
कोटद्वार दुगड्डा के बीच सिद्धबली मंदिर के पास हाथी का बच्चा पानी पीने के दौरान खोह नदी में गिरने से घायल हो गया। जिसके बाद हथिनी बच्चे को उठाने का प्रयास करती रही। लेकिन शिशु खड़ा नहीं हो पा रहा था। जानकारी के मुताबिक रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि सिद्धबली मंदिर के पास हथिनी और उसके बच्चे की लोकेशन मिली है।
वन कर्मियों को मौके पर भेजा
सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। सड़क पर हाथियों को देखते ही कोटद्वार दुगड्डा के बीच यातायात थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। रेंज अधिकारी ने बताया की पिछले कई दिनों से शिशु हाथी अपनी मां के साथ आसपास के जंगल में घूम रहा है।